लालकुआं
गौला खनन कार्य पर अनिश्चितता के बादलों के चलते तथा होली का त्योंहार के कारण उत्तर प्रदेश सहित दूरदराज से आए गौला श्रमिक अपने घर वापसी करने लगे हैं जिसके चलते रेलवे स्टेशन की टिकट विंडो पर श्रमिकों की लंबी लंबी कतार दो दिन से लगी हुई है।
उधर बीते 2 दिनों से स्टेशन की विंडो पर देवरिया,गोरखपुर, बलिया,रसड़ा,मऊ लखनऊ तथा अन्य पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित दूर दराज से गौला खनन कार्य के लिए आये सैकड़ों लोग धीरे-धीरे वापसी करने लगे हैं जिससे एक बार फिर गोला नदी के चुगान कार्य पर संकट मंडराने लगा है।