हल्द्वानी
रामनगर के ग्राम चोरपानी निवासी रमेश चंद्र मठपाल के निवास स्थान में 3 गोय (monitor lizard)एक साथ घुस आए इतने बड़े आकार की छिपकलियों को देख सभी भयभीत हो गए, इसके चलते रमेश द्वारा सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को बुलाया जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ कश्यप् ने बहुत ही आसानी से कुछ ही समय में तीनों गोय को सुरक्षित पकड़ कर जंगल मे आजाद किया, जिससे ग्रह स्वामी को राहत मिली।
इसके अलावा गौलापार मे वन विभाग की सांप रेस्क्यू टीम ने घर मे घुस आये कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे भी जंगल मे सुरक्षित छोड दिया । घटना के अनुसार सियाराम मौर्य ग्राम मदनपुर गौलापार ने बुधबार को सांप रेस्क्यू टीम को फोन द्वारा सूचित किया कि उनके घर मे एक सांप घुस आया है जिसपर रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर जाकर कोबरा सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित आरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू टीम मे दया किशन हरबोला क्यू.आर.टी. व वन सुरक्षा दल एवं वन प्रभाग हल्द्वानी के कर्मचारी शामिल थे।