हल्द्वानी
शहर की नैसर्गिक सुंदरता को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण एक अहम समाजिक कड़ी है इस कड़ी को लगातार बनाए रखने के लिए नियमित वृक्षारोपण में लोगों को भाग लेना चाहिए यह बात डीआईजी जगतराम जोशी ने गुलमोहर दिवस के दौरान वृक्षारोपण करने के दौरान कही।उन्होंने कहा कि शुद्ध जलवायु हमें तभी तक प्राप्त हो सकती है जब तक हम वृक्षों का संरक्षण करते रहेंगे आज समय है हमें वृक्षों को अपने परिवार की तरह उनकी देखरेख करने का जिससे आने वाला भविष्य सुरक्षित रह सके।
इस दौरान डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल सी. पी. भसौड़ा ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चर्चा की तथा हर साल गुलमोहर दिवस मनाए जाने पर s.r.i. टीम को सराहा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुलमोहर वूमेन तनुजा जोशी ने कहा कि पिछले चार सालों से गुलमोहर दिवस धूमधाम से मनाते रहे हैं लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए गुलमोहर दिवस में गुलमोहर, केसिया, नीम, अमलतास आदि पौधों काम रोपण किया गया उन्होंने कहा कि बरसा कालीन सत्र में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूर्व राज्यदर्जा मंत्री ललित जोशी, राहुल सोनकर, गौरव जोशी, उमंग वासुदेव, मीमांशा आर्या, रिम्पी बिष्ट, मनोज नेगी, पवन कुमार, अवनीश राजपाल जगदीश जोशी जी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया।