उत्तराखण्ड

गुलदार अपडेट–: किस्मत का धनी निकला शेरू, गुलदार के जबड़े से 15 मिनट बाद हुआ आजाद। देखें वीडियो ।

लाल कुआं
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत बिंदुखत्ता के ग्रामीण बलवंत सिंह के कुत्ते के ऊपर पूरी तरह से चरितार्थ हुई रविवार की सुबह करीब 7:15 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले बिंदुखत्ता क्षेत्र खुरियाखत्ता के ग्रामीण बलवंत सिंह के कुत्ते को लेपर्ड ने करीब 15 मिनट बाद छोड़ दिया ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार अपने जबड़े में दबोच कर शेरू को गन्ने के खेत में घसीट ले गया था लेकिन बाद में ग्रामीणों के शोर शराबा होने के बाद गुलदार ने बलवंत सिंह के कुत्ते को छोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार शेरू के शरीर पर गुलदार के दांत लगे हैं। इस बीच वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया एवं ग्रामीणों से वार्ता कर गुलदार को वहां से हटाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां झील से हो रही है परेशानी. ग्रामीणों ने DM से लगाई गुहार।

Ad
To Top