अल्मोड़ा

गुलजार अटेक–:बच्ची की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम , वन विभाग की टीम ने लगाया पिंजड़ा ।

बेरीनाग
पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग मे भट्टी गांव में बुधवार को गुलदार के द्वारा सात साल की बच्ची को निवाला बनाने की घटना के बाद पिथौरागढ़ से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने बेरीनाग में ही बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया इस घटना के बाद वन विभाग ने घटना क्षेत्र के पास पिंजरा लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है वन विभाग ने पीड़ित परिवार को ₹50000 की आर्थिक धनराशि तुरंत देकर बाकी के ढाई लाख रुपए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद देने की बात कही है इस घटना से परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) दिखने लगा है ठंड का असर, राज्य में जलने लगे अलाव ।।

गौरतलब है कि बुधवार शाम बेरीनाग के भट्टी गांव निवासी भगतराम की 6 वर्षीय बेटी हिमानी को घात लगाकर बैठा गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया ,परिवारजनों द्वारा शोरगुल मचाए जाने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हुए और गुलदार के पीछे भागे घर से करीब 100 मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) पीआरएसआई के 47वें राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वास्थ्य, संचार, मीडिया और शिक्षा पर गहन मंथन ।।

उप प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि बेरीनाग के भट्टी गांव में एक पिंजड़ा आज लगा दिया गया है तथा जल्द एक और पिंजड़ा भी लगाया जाएगा उन्होंने बताया विभाग की तरफ से ₹50000 पीड़ित परिवार को दे दिए गए हैं तथा बाकी की शेष रकम जल्द अकाउंट में उनके भेज दी जाएगी ।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह एवं एसडीओ नवीन चंद्र पंत को ग्रामीणों ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग करते हुए उसे जल्द आदमखोर घोषित करने की मांग की ।
वन क्षेत्राधिकारी बेरीनाग चंदा पंत ने बताया कि वन विभाग की टीम ने बराबर गुलदार के लिए सर्च अभियान चला रखा है। तथा जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार निगरानी के लिए 4 सदस्य टीम को लगा दिया गया है। उधर डिप्टी रेंजर गंगा सिंह बोरा भी अपनी टीम के साथ कांबिंग अभियान में लगे हुए हैं।

Ad Ad
To Top