लालकुआँ
घर से भाई से मुंबई जाने की बात कह कर एक 12 वर्ष की बालिका घर से लापता हो गई जब देर शाम तक बच्ची वापस नहीं पहुंची तो कोतवालीत पहुंचे परिजनों ने बालिका की ढूंढ खोज की पुलिस से गुहार लगाई है।
समाचार के अनुसार सिंगल फार्म हल्दुचौड निवासी ललित मोहन की 12 वर्षीय पुत्री गायत्री पांडे दिन में करीब 1:40 गुरुवार को अपने भाई से मुंबई जाने की बात कह कर घर से कहीं चली गई परिजनों ने सोचा कि वह बाहर कहीं गई होगी लेकिन जब वह बाद में घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस से बच्ची को ढूंढ खोज के लिए गुहार लगाई।
परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई गुमशुदगी में उम्र करीब 12 वर्ष लंबाई 5 फीट इकहरा बदन रंग सांवला तथा वह कक्षा 7 में पढ़ती है तथा जाते समय उसने काली सलवार ग्रीन कलर की कुर्ती एवं गोल्डन व लाल चमकदार स्वेटर पहन रखा है।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि वहां लाल कुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर 94 111 12373, तथा पुत्री के पिता के मोबाइल नंबर 8394994544 पर इसकी सूचना दे सकते हैं ।।




