पंतनगर।
पंतनगर विश्वविद्यालय ने आज भारत की दो महान विभूतियों, मोहनदास करमचन्द गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री, की जयंती पर उनको याद किया। गांधी मैदान में कुलपति, डा. तेज प्रताप, तथा सभी अधिष्ठाता, निदेशक एवं षिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने गांधी जी की प्रतिमा को फूलमाला पहनायी एवं पुष्पांजली अर्पित कीं। इस अवसर पर डा. तेज प्रताप ने गांधी जी एवं शास्त्री जी की कही हुई बातों एवं उनके आदर्षों को विष्वविद्यालय एवं षिक्षण के साथ-साथ व्यक्ति, समाज व राष्ट्र के संदर्भ में आज भी प्रासंगिक बताया तथा गांधी जी के अहिंसा, सत्य, सत्याग्रह, विनम्रता जैसे शब्दों की भावनाओं का आज भी उतना ही महत्व बताया जितना पहले कभी था। डा. प्रताप ने गांधी जी के भारत गांव में बसता है एवं शास्त्री जी के जय जवान जय किसान नारों को याद किया एवं देष को आगे बढ़ाने में कृषि तथा पंतनगर विष्वविद्यालय के योगदान की बात कही। उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी इन महापुरूषों द्वारा बताये गये मार्गों पर चले और देष को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण, डा. ब्रिजेष सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेषक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




