अन्य

गांधी जयंती–: धूमधाम से मनाई गई पंतनगर एयरपोर्ट में गांधी जयंती, पैसेंजर ने भी ट्वीट कर पंतनगर एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं पर किया संतोष जाहिर ।

पंतनगर
पंतनगर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस श्रृद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ सादगी से समाजिक दूरी के साथ मनाया गया। इस दौरान एयरपोर्ट के निदेशक डॉ एसके सिंह ने बापू जी व शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यापर्ण किया और दुनियां में सामजस्य, सदभावना, अहिंसा, शांति को बढाव देने तथा भेदभाव को समाप्त करने की एयरपोर्ट पर तैनात कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

तथा बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम के गाने के प्रसारण के साथ गांधी जी के जीवन चरित्र को डिजिटल प्रसारण के माध्यम से उन्हें याद किया गया और बापू एवं शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से हवाई अड्डा परिसर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाकर आने जाने वाले यात्रियों को जागरूक भी किया ।


इस दौरान अनेक यात्रियों ने पंतनगर एयरपोर्ट की सफाई व्यवस्था एवं स्टाफ के व्यवहार पर संतोष जाहिर किया । इस दौरान हैदराबाद के एक पैसेंजर आरसी पंत ने Airport Authority of India पंतनगर को ट्वीट करते हुए लिखा मैंने अपने सफर का भरपूर आनंद लिया आपके सुरक्षा मापदंड बहुत अच्छे थे जिस प्रकार आप लोग सब चीजों को आप स्वच्छ कर रहे थे वह बहुत अच्छा था आप लोगों के साथ अपनी दूसरी यात्रा के इंतजार में ।

Ad Ad
To Top