उत्तराखण्ड

गरीव,बेसहारा विकलांगों,के लिए विधायक निधि से पांच लाख———बटेगा राशन,

हल्द्वानी
कोविड-19 की त्रासदी मे कोई भूखा ना रहे इसको देखते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ इन्द्रा हृदयेश​ ने अपने विधायक निधि से 5 लाख रुपए गरीब बेसहारा एवं विकलांग लोगों को राशन की व्यवस्था करने के लिए जिला अधिकारी को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) नए भारत की बात,उत्तराखंड के साथ, सीएम धामी ने की बेबाक बात ।।

जिलाधिकारी को भेजे पत्र में डॉ हृयदेश ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई भी व्यक्ति राशन के कारण भूखा ना रहे इसलिए क्षेत्र में रह रहे दैनिक मजदूर,बेसहारा , विकलांग जो खाद्य पदार्थ लेने में असमर्थ है उनको तुरंत राहत देते हुए उनकी अनाज की व्यवस्था करने के लिए पांच लाख रुपए विधायक निधि से अवमुक्त कर उन्हें राशन उपलब्ध कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब कुमाऊं मंडल की यह नगर पालिका परिषद हुई संशोधित,देखें आदेश ।।

Ad
To Top