जब तक सूरज चांद रहेगा राहुल तेरा नाम रहेगा के बीच गमगीन माहौल में हुई शहीद की अंत्येष्टि।
चम्पावत
अमर शहीद राहुल रैसवाल का पार्थिव शरीर गुरूवार को सीमा सुरक्षा बल के चम्पावत स्थित हैलीपैड पहुंचा। भारी हुजूम के बीच पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके निवास स्थान कनलगांव में दर्शनार्थ लाया गया जहां पर शोकाकुल परिवार एवं पूरे शहर ने शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किये। डिप्टेश्वर घाट में शहीद के पार्थिक शरीर के पंचतत्व में विलीन होने से पूर्व सेना व पुलिस के जवानों ने अंतिम सलामी दी। उससे पूर्व सेना के ब्रिगेडियर एसएन मंडल (सेना मेडल), मंत्री परिवहन यशपाल आर्य, विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक कैलाश गहतोड़ी, कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उप जिलाधिकारी टनकपुर दयानन्द सरस्वती सहित सेना के उच्चाधिकारी, सिविल अधिकारी, परिजनों आदि ने पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, सेना के बैड ने मातमी धुन से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल के हैलीपैड पर अमर शहीद राहुल रैसवाल के पार्थिक शरीर के पहुंचते ही भारी हुजूम के *जब तक सूरज चांद रहेगा राहुल तेरा नाम रहेगा* के नारों से गूंज उठा। शहीद के पार्थिक शरीर को सीमा सुरक्षा बल हैलीपैड से सेना के वाहन द्वारा उनके घर कनलगांव लाया गया, जहां पर शोकाकुल परिवारजनों ने आंसुओं के बीच पार्थिक शरीर के दर्शन किये। शहीद के पार्थिक शरीर के दर्शन को सारा शहर उमड़ पड़ा और वहां से डिप्टेश्वर घाट तक अमर शहीद के नारों से शहर गूंज उठा। अमर शहीद राहुल रैसवाल मूल रूप से रियांसी बमनगांव के निवासी थे, जिनकी उम्र 26 वर्ष थी। वर्तमान में शहीद का परिवार चम्पावत मुख्यालय के कनलगांव में निवासरत है। ज्ञातव्य है कि अमर शहीद राहुल रैसवाल राष्ट्रीय राइफल जम्मूकश्मीर में कार्यरत थे जो आतंकवादियों से संघर्ष में 21 जनवरी को शहीद हुए। अमर शहीद के पार्थिक शरीर के साथ सेना के नायब सुबेदार तारा दत्त, सिपाही राजेन्र्द भट्ट थे। अमर शहीद का.पार्थिक शरीर बुधवार को जम्मूकश्मीर से सायं 4.20 बजे वायुसेना के हवाई जहाज से बरेली लाया गया तथा गुरुवार को प्रातः 8.55 बजे बरेली से वायुसेना के हवाई जहाज से चम्पावत लाया गया, पार्थिक शरीर चम्पावत प्रातः 9.30 बजे पहुंचा। अमर शहीद की शव यात्रा में सेना के ब्रिगेडियर एसएन मंडल (सेना मेडल), मंत्री परिवहन यशपाल आर्या, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी, कुमाऊं विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उप जिलाधिकारी टनकपुर दयानंद सरस्वती, सीओ ध्यान सिंह, डीएमओ मनोज पाण्डेय सहित सेना व एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी, समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों सहित समूचा शहर शामिल था।