उत्तराखण्ड

गजब के हैं लोग–:यूपी में बनना था ग्राम प्रधान उत्तराखंड पुलिस ने भेज दिया जेल, अब कोस रहे हैं तकदीर को,(चरस बरामद)


चम्पावत,
650 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़कर प्रधान बनने का ख्वाब देख रहे एक व्यक्ति को उत्तराखंड पुलिस ने उस ख्वाब को चकनाचूर कर दिया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चरस बरामद कर उसको जेल भेज दिया पुलिस की गिरफ्त में आए व्यक्ति ने ग्राम प्रधान बनने का वास्ता दिया।

लेकिन उसकी एक न चली इस तरह अपराध करके ग्राम प्रधान बनने का सपना देखने वाला व्यक्ति अब उत्तराखंड पुलिस के कब्जे में है।
घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली पुलिस, एचपीयू व यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान धौन क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति के कब्जे से आधा किलो से अधिक चरस बरामद की।
पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्नालाल पुत्र उमाशंकर, उम्र 60 वर्ष, निवासी मजरा कुंडरिया, थाना नवाबगंज, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली, बताया पुलिस ने उसके कब्जे से 650 ग्राम चरस बरामद की उसने बताया कि आगामी समय में उत्तर प्रदेश मे ग्राम प्रधान के चुनाव होने वाले हैं, जिसमें वह प्रधानी का चुनाव लड़ने वाला है। जिस हेतू वोटरों को आकर्षित करने के लिए उसके द्वारा चंपावत क्षेत्र से यह चरस खरीद कर ले जा रहा था लेकिन पुलिस के हत्थे जा चढ़ा।
पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सुरेन्द्र कठायत प्रभारी एचपीयू ज्योति प्रकाश, कॉन्स्टेबल पुरन सिंह, सुरजीत राणा, जीवन सौन, दुर्गानाथ, मनोज पंत आदि थे।

Ad
To Top