उत्तराखण्ड

गंदी बात–: नशे की लत में विद्या के मंदिर में किया गलत काम,पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Ad

स्कूल कार्यालय से कंप्यूटर उपकरणों की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार,

टनकपुर

बालिका इंटर कालेज, टनकपुर के कम्प्यूटर कार्यालय कक्ष का दरवाजा तोड़कर कम्प्यूटर, कीबोर्ड, यूपीएस, सीपीयू, मॉनिटर चोरी के आरोप में पुलिस ने 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर के अज्ञात व्यक्तियों ने कंप्यूटर एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था जिसकी सूचना बुधवार को
कॉलेज की सहायक अध्यापिका श्रीमती पुष्पा जोशी, राजकीय बालिका इंटर कालेज, टनकपुर द्वारा थाना टनकपुर में सूचना दी गयी।
जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक टीम का गठन कर सर्विलांस/सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त मामले में आज खुलासा करते हुए अभियुक्तों को मय चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया ।
पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम अजय उर्फ अज्जू पुत्र गणेश राम, निवासी वार्ड नंबर 7 लाल इमली पड़ाव टनकपुर व अर्जुन सक्सेना पुत्र स्वर्गीय मुकेश सक्सेना, निवासी लाल इमली पड़ाव टनकपुर को मय चोरी के एक कीबोर्ड व यूपीएस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इन अभियुक्तों की निशानदेही पर अनस अंसारी पुत्र मोहम्मद अफजल अंसारी, निवासी वार्ड नंबर 2 टनकपुर को बेचा गया सीपीयू तथा अभियुक्त मोहम्मद कमर उर्फ बंटी स्वर्गीय मोहम्मद अहमद, निवासी लाल इमली पड़ाव टनकपुर को मय मॉनिटर सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया गया कि वे काफी लंबे समय से मादक पदार्थों (स्मैक, चरस आदि) का सेवन करते हैं । जिस कारण नशे की पूर्ति के लिए पैसे की तंगी होने के कारण उनके द्वारा स्कूल से कंप्यूटर व अन्य सामान की चोरी की गई।

To Top