उत्तराखण्ड

खैर की तस्करी-: घने कोहरे में लेकर जा रहा था खैर से लदा दस टायर ट्रक, वन विभाग ने इस तरह से पकड़ा।।

सितारगंज
तराई पूर्वी वन प्रभाग के रनसाली वन क्षेत्र के गश्ती दल ने सिडकुल सितारगंज नैशनल हाइवे पर सिडकुल सितारगंज व सिद्द गर्बयांग के पास एक L P दस टायरा ट्रक को खैर की अवैध लकड़ी के साथ पकड़ा, जबकि ट्रक ड्राईवर ने गश्ती दल के वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की व मौका देख कर घने कोहरे में ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने किसी तरीकेेेेेेे से वाहन को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  (लालकुआं)श्रीराम कथा के सफल आयोजन पर आयोजन समिति ने व्यक्त किया आभार, अगले वर्ष और भव्य आयोजन की घोषणा ।।

वन विभाग इस मामले की सघनता से जांच कर रहा है व ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है। प्राथमिक रुप से IFA 1927 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
टीम में वन दरोगा गजेन्द्र बिष्ट ,वन आरक्षी व कार्यालय प्रभारी राकेश पन्त ,वन आरक्षी नरेन्द्र पाण्डे,वन आरक्षी मोनू,वन आरक्षी लाल सिंह व फर्तयाल व सामयिक कर्मचारी अतर सिंह व दैनिक श्रमिक राजकुमार आदि थे।

Ad Ad
To Top