अन्य

खेत–:खलिहान अन्नदाताओं को सौपे कृषि यंत्र, कृषि समृद्धि में सहायक होंगे कृषि यंत्र

 भूमियाधार में ग्रामीणों को कृषि यंत्र देते हरीश बिष्ट

 भीमताल
 ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने कहा कि आधुनिक कृषि योजना के तहत उत्पादन लक्ष्य को बढाया जा सकता है तथा हमे आज वह तकनीकी अपनानी चाहिए जिससे कृषि लक्ष्य दोगुना हो श्री बिष्ट  ग्राम पंचायत भूमियाधार के किसानों को कृषि यंत्रों के वितरण के दौरान किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। । इस दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कृषि यंत्र वितरित किए गए जिनमें चौप कटर, पानी पम्प आदि यंत्रों का वितरण किया गया। इससे पूर्व भी ब्लॉक प्रमुख के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में कृषकों को सब्जी के बीज आदि का वितरण किया जा चुका है। इस अवसर पर एडीओ कृषि विभाग ममता जोशी, प्रधान अनिता आर्या, प्रदीप त्यागी, प्रदीप कुमार, लीलाधर, कैलाश चंद्र, मीना देवी, आशा देवी, रवि कुमार, महेन्द्र पाल, कृष्ण कुमार, बृजेश कुमार, नवीन क्वीरा आदि मौजूद थे।

Ad
To Top