कुलपति द्वारा जैविक सब्जी उत्पादन इकाई का किया गया शुभारम्भ
पंतनगर।
पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र समेटी के परिसर में कृषकों की दोगुनी आय से संबंधित तकनीकियों के प्रदर्शन के अंतर्गत कृषकों को तकनीकियों की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु प्रयोगात्मक प्रदर्शन प्रक्षेत्र विकसित किया गया है। कुलपति, डा. तेज प्रताप द्वारा इस प्रदर्शन इकाई का आज विधिवत शुभारम्भ किया गया। डा. तेज प्रताप ने इस प्रदर्शन इकाई को कृषकों एवं परिवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया, जो नए व्यवसाय शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण होगा। निदेशक, प्रसार शिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि ब्रोकली की पौध विक्रय हेतु उपलब्ध है तथा प्याज, कद्दू वर्गीय, टमाटर, बैंगन इत्यादि सब्जियों की पौध भी आगामी समयानुसार विक्रय हेतु उपलब्ध होगी। यह इकाई पूर्णतः जैविक खेती पद्धति पर आधारित है। वर्तमान में इस प्रक्षेत्र में बैंगन एवं टमाटर की उत्पादन तकनीकियों का प्रदर्शन लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस इकाई में स्पोर्ट फिश, फल-फूल पौध उत्पादन एंव संरक्षित खेती इत्यादि को सम्मिलित किए जाने की भी योजना है, जो युवाओं को कृषि व्यवसाय अपनाने हेतु प्रेरित करेगी। इस अवसर पर निदेशक संचार, डा. एस.के. बंसल संयुक्त निदेषक प्रसार, डा. अनुराधा दत्ता के साथ डा. आर.के. शर्मा, डा. बी.एस. कार्की, डा. संजय चैधरी, डा. बी.डी. सिंह, डा. वी.बी. सिंह एवं प्रसार षिक्षा निदेषालय कार्मिक उपस्थित थे।




