पिथौरागढ़।
कहते हैं जब भगवान देता है तो छप्पर फाड़ करके देता है यही कहावत यहां बेरीनाग नगर पंचायत में तैनात पर्यावरण मित्र टिंकू सिंह के साथ हुई और उसका गवाह बना आईपीएल जहां उन्होंने एक ऐसी बाजी जीती जहां से उनकी दिशा और दशा दोनों ही बदल जाएंगी।
राज्य में युवाओं में इन दिनों dream11 का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है पिछले साल भी उत्तराखंड के कई युवाओं ने dream11 में टीम बनाकर करोड़ों रुपया जीते इस बार आईपीएल शुरू होने के बाद पहाड़ में एक करोड़ की लॉटरी पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह की लगी है।
मूल रूप से रामपुर यूपी के रहने वाले टिंकू सिंह तीन भाई और चार बहने हैं और वह अपने परिवार में सबसे छोटे हैं बेरीनाग के नगर पंचायत में सफाई करने वाले टिंकू सिंह ने dream11 में किस्मत आजमा ते हुए टीम बनाई और उनकी किस्मत काम कर गई और वह रातों रात करोड़पति बन गए।
टिंकू ने हैदराबाद और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में dream11 में अपनी टीम बनाई और रात 11:00 बजे जब उन्होंने अपनी रैंक देखी तो dream11 में फर्स्ट रैंक देखने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा शुरुआत में उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन रात को उन्होंने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी सुबह जब अपने घर और दोस्तों में बताया तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
टिंकू सिंह ने बताया कि dream11 में 1 करोड़ रुपए जीतने पर उन्हें टैक्स काटकर उनके अकाउंट में ₹70 लाख आ गए हैं। जिनसे वह अपने और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखेंगे साथ ही अपने सफाई का काम जारी रखेंगे क्योंकि टिंकू का मानना है इस कोरोना महामारी में उनका अहम रोल है अपने नगर पंचायत को सैनिटाइज करना हो या साफ-सफाई वह अपने काम को निरंतर करते रहेंगे।
वही नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पन्त, सभासद डीएल शाह, बलवंत सिंह धानिक ,दरपान राम, देवकी देवी, नीमा देवी, आशा भैसोड़ा, नीरू कार्की ने टिंकू सिंह को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सफाई कर्मचारी अध्यक्ष सुमित पवार, मालती देवी, कमला देवी, जितेन्द्र कुमार, हिमांशु पवार, संजय सिंह, धर्मेंद्र ,नानू, मनोज, सोनो सहित सफाई कर्मचारियों ने खुशी जताई है।