हल्द्वानी
जनपद की जीवनदायिनी गौला दूसरों को जीवन देने वाले बेस अस्पताल को अब ऑक्सीजन देने का भी कार्य कर रही है जिला अधिकारी सविन बंसल के प्रयास ने उन योजनाओं को धरातल पर उतारा जिसके लिए बेस अस्पताल पिछले कई वर्षों से तरस रहा था श्री बंसल द्वारा खनिज न्याय फाउंडेशन से लगभग एक करोड की धनराशि से आईसीयू, एचडीयू के लिए बजट स्वीकृत किया जिसका आज जिलाधिकारी ने लोकार्पण किया।
विभिन्न अभिनव प्रयोग करने वाले जिलाधिकारी सविन बंसल ने हल्द्वानी सोबन सिह जीना बेस चिकित्सालय कि वह हर जरूरत पूरी की जिसके लिए आम गरीब आदमी अन्य महानगरों की तरफ ताक रहा था ।जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाये देने के लिए जिला अधिकारी लगातार बेस चिकित्सालय का दौरा कर खामियों को दूर करने के साथ अस्पताल को हाईटैक करने में लगे रहे ।और आज इसी का नतीजा है कि बेस चिकित्सालय मे आईसीयू तथा एचडीयू, स्थापित हो चुका है तथा इनमे आधुनिकतम उपकरण भी लगाये गये है। बेस चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर भी आधुनिकतम उपकरणों से लैस किया गया है। बेस चिकित्सालय मे दो आपेरशन थियेटर संचालित है, जिनमें नई आपरेशन टेबल, आपरेशन लाईट व नये एसी लगाये गये है। इससे प्रतिदिन सैकडों की तादात मे आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। आईसीयू सुविधा के लिए अब गरीबो को महंगे चिकित्सालयो का रूख नही करना पडेगा।
अब हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय में चार बैड का आईसीयू तथा आठ बैड का एचडीयू स्थापित किया गया है, बेस चिकित्सालय मेें आईसीयू के चार बैड, चार वेटिलेटर, सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई, मल्टी पैरामाॅनीटर, सक्शन मशीन, सेन्ट्रल लाइन आक्सीजन आपूर्ति, एबीजी मशीन, ईसीजी मशीन, निबुलाइजर मशीन लगाये गये है। बेस चिकित्सालय के चिकित्सकोें एवं पैरामेडिकल स्टाफ को उपकरणों के संचालन का गहन प्रशिक्षण सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे दिलाया जा चुका है। बेस में आईसीयू तथा एचडीयू के स्थपित हो जाने से मरीजों को अन्यत्र कही बाहर चिकित्सालय मे नही जाना पडेगा।