उत्तराखण्ड

खुशखबरी-:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय कल से ग्रीष्मकालीन प्रवेश प्रक्रिया होंगी प्रारंभ, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में इस तरह ले सकते हैं भाग ।।

रामनगर

आखिर लंबे समय से इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं को राहत भरी खबर है अब उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 1 सितंबर से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

01 सितम्बर 2021 से ग्रीष्मकालीन सत्र 2021-22 के ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ हो जायेंगे। इस सत्र में विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में . बीए., बी. कॉम., बी.एस.सी ( ZBC,PCM)* एम. ए. (राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, संस्कृत, लोक प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, अर्थशास्त्र, योगा, मनोविज्ञान, भूगोल, संगीत, गृह विज्ञान, एमएसडब्ल्यू,) एम. कॉम. एम.एस.सी.(Chemistry, Botany, Zoology, Physics, Maths, Environmental Science) तथा अन्य सर्टिफिकेट प्रोग्राम, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा (पीजी डिप्लोमा इन पत्रकारिता एवं जनसंचार , पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया पाठ्यक्रम) में प्रवेश हो सकेगा।
कृपया ध्यांन दें कि-

  1. प्रवेश केवल ऑनलाइन ही हो सकेंगे।
  2. विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है कि-
    (क) प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही मोबाइल फोन नम्बर दें, यही मोबाइल फोन नम्बर आपका Registered Mobile
    Number (RMN) होगा। एक मोबाइल फोन नम्बर से केवल एक ही आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा।
    (ख) प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही ई-मेल आई-डी दें, यही ई-मेल आई-डी आपकी Registered Mail Id मानी जायेगी। एक ई-मेल आई-डी से केवल एक ही आवेदक को प्रवेश दिया जायेगा।
    (ग) प्रवेश आवेदन पत्र में केवल स्वयं का ही आधार नम्बर / सरकारी पहचान पत्र नम्बर दें।
    डॉ किरण कुमार पंत
    समन्वयक
    उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र 16022
    रामनगर नैनीताल
    www.uou.ac.in
Ad Ad
To Top