पिथौरागढ़
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा,सहकारिता,दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल धन सिंह रावत ने जिला सहकारिता बैंक पिथौरागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 46 किसानों व सहकारिता समूहों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर कुल 72 लाख रुपये के चैक वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों में कुल 12 सहकारी बैंक की शाखाएं,10 एटीएम (आवश्यकता पड़ने पर 15) खोलने की घोषणा करने के साथ ही जिन क्षेत्रों में बैंक की शाखा नहीं खुल सकती है ऐसे क्षेत्रों में ई लॉबी सुविधा उपलब्ध कराने की भी घोषणा के साथ ही जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ के भवन निर्माण हेतु 5 करोड़ की स्वीकृति के साथ ही शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश महाप्रबंधक सहकारिता को दिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को उनके घर से कम से कम दूरी पर बैंकिंग सुविधा मुहैय्या कराई जा रही है,ताकि उन्हें कम से कम दूरी तय करनी पड़े।उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ जिले में किसानों के साथ ही अन्य व्यक्तियों को स्वरोगार करने एवं उनकी आर्थिकि को मजबूत करने हेतु कुल 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा रहा है।आवश्यकता पड़ने पर यह धनराशि और बढ़ाई जाएगी।उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में अनेक कार्य कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सीधे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। राज्य में सहकारिता के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं जिनका लाभ सीधे किसानों तक पंहुच रहा है। जिले से 10 उत्कृष्ट किसानों को देश के विभिन्न स्थानों में एक सप्ताह के निःशुल्क भ्रमण कराया जाएगा, जहां वह आधुनिक तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त राज्य से 5 उत्कृष्ट किसानों को विदेश भेजा जाएगा।इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष 15 उत्कृष्ट किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से नवाजा जाएगा।उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं को स्वरोगार से जोड़े जाने हेतु अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। राज्य में स्वरोगार हेतु सहकारी बैंक के माध्यम से एक लाख 60 हजार तक का ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है।इसके साथ ही महिला समूहों को 5 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है।इसके अतिरिक्त बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समितियों को किसी भी कार्य के लिए 1 प्रतिशत ब्याज पर 2 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत,विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल,अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा,दर्जा राज्य मंत्री हयाद सिंह महरा,अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, बड़ी संख्या में लोग स्थिति थे।




