अल्मोड़ा

(खुशखबरी)–:अब पर्यटक जिम कार्बेट नेशनल पार्क की तर्ज पर नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में भी ले सकेंगे जंगल सफारी का लुफ्त, स्थानी लोगों को भी मिलेगा रोजगार ।।

हल्द्वानी
अब जिम कार्बेट नेशनल पार्क की तर्ज पर नंधौर वन्यजीव अभ्यारण में भी पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा सकेंगे जिसके लिए नंधौर वन्यजीव अभ्यारण प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं अब हल्द्वानी वन प्रभाग अंतर्गत नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य में जीप सफारी एवं नेचर गाइड के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस हेतु आवेदन पत्र, नियम एवं अन्य शर्ते दिनांक 05.03.2021 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रभाग कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। नंधौर वन्यजीव अभ्यारण्य के दो प्रवेश द्वार- नैनीताल जनपद में नंधौर रेंज अंतर्गत चोरगलिया प्रवेश द्वार एवं चम्पावत जनपद में शारदा रेंज अंतर्गत ककराली प्रवेश द्वार से 25-25 वाहनों एवं नेचर गाइडो के पंजीकरण किए जाएंगे। जीप सफारी एवं नेचर गाइडो के पंजीकरण के लिए प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा वन संरक्षक पश्चिमी वृत के माध्यम से मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को एक प्रस्ताव भेजा गया था जिसे मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। हल्द्वानी वन प्रभाग की इस मुहिम द्वारा स्थानीय लोगो के लिए आजीविका के अवसर पैदा होंगे साथ ही पर्यटकों को इको-टूरिज्म के माध्यम से वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जागरूक किया जा सकेगा।

Ad Ad
To Top