उत्तराखण्ड

खुशखबरी-:: अब दिल्ली पंतनगर के साथ या उड़ान सेवा भी हो रही है प्रारंभ 16 फरवरी से हो रही है प्रारंभ ।।

पंतनगर वाया देहरादून से दिल्ली उड़ान की मिली अनुमति अब या उड़ान सेवा होगी 16 तारीख से प्रारंभ।

एयर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलाइंस एयर की दिल्ली से पंतनगर के लिए वाया देहरादून से 16 फरवरी से संचालन की अनुमति मिल गई है। कंपनी इस एयरलाइन मार्ग पर अपने 70 सीटर एटीआर 72 विमान सेवा से प्रारंभ करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्दूचौड़ के इस खिलाड़ी का विदेश में भी जलवा,फाइनल में बनी जगह ।।

कंपनी के स्टेशन मैनेजर शुभम टंडन के अनुसार उक्त फ्लाइट 9I 645 दिल्ली से सुबह 0950 बजे प्रस्थान कर वह देहरादून 1055 बजे पहुंचेगी उसके बाद वह देहरादून से 1145 बजे प्रस्थान करेगी और 1230 बजे पंतनगर पहुंचेगी।

वापसी में उक्त फ्लाइट 9I 646 पंतनगर से 1300 बजे प्रस्थान करेगी और देहरादून में 1350 बजे पहुंच कर देहरादून से 1420 बजे प्रस्थान करेगी और 1520 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
श्री टंडन ने बताया कि
टिकट बुक करने के लिए पंतनगर के अलावा अधिक जानकारी के लिए www.airindia.in पर लॉग ऑन किया जा सकता है तथा कंपनी के किसी ट्रैवल एजेंट से संपर्क कर सकते है।
श्री टंडन ने बताया कि एयरलाइन सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रही है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कर रही है। विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने के समय आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के के किसी भी खतरे को खत्म करने के लिए प्रत्येक उड़ान के बाद विमान को sanitize किया जा रहा है।

Ad Ad
To Top