अल्मोड़ा

(खुशखबरी)पर्वतीय क्षेत्र के दो जनपदों में नवनिर्मित मार्गो पर चलेंगे वाहन, प्राधिकरण की बैठक में मंडलायुक्त सुशील कुमार ने दिए निर्देश, परमिट होंगे जारी।।

नैनीताल

संभागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा की बैठक मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष संभागीय परिवहन प्राधिकरण सुशील कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को एलडीए सभागार में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष श्री सुशील ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डल की सड़कों पर यात्राऐं सरल व सुरक्षित हों। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डल में यात्राओं को सरल व सुरक्षित बनाये रखने के लिए ओवर लोडिंग, मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्ता करने वालों के साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्राधिकरण द्वारा जनपद अल्मोड़ा के नवनिर्मित 7 मार्गों पातलीबड़-गणनाथ-नाई-ममछीना मोटर मार्ग, ममरछीना-पाटिया-पिल्खा (सुदरपुर) मोटर मार्ग, जाल-कुटलगॉव-लखनाड़ी मोटर मार्ग, पातलीबगड़ (पातलीबाग)- बडसीमी मोटर मार्ग, बग्वालीपोखर-मिरई-द्वाराहाट मोटर मार्ग, मेरधुरा-सत्यूॅ मोटर मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग से विकासभवन-न्यू कलैक्ट्रेट भवन मोटर मार्ग पर वाहन संचालन की स्वीकृति प्रदान की। जिससे इन क्षेत्रोंकी जनता यातायात सेवा से जुड़ सकेगी। जनपद पिथौरागढ़ के लिंक मार्गो हेतु 9 परमिट पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गयी।
प्राधिकरण को प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार करते हुए प्राधिकरण द्वारा पूर्व पंजीकृत 33 यूटिलीटी,  4 टैक्सी कैब व 30 मैक्सी कैब वाहनों को परमिट स्वीकृत किये गये तथा शेष प्राप्त आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि 6 माह के अन्दर वाहन प्रस्तुत करने पर परमिट जारी कर दिये जाये। प्राधिकरण द्वारा जनपद अल्मोड़ा के 17, जनपद बागेश्वर के 21 और जनपद पिथौरागढ़ के 22 मार्गों की गति सीमा विषयक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ.गुरदेव सिंह, सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण शैलेश कुमार तिवारी, सदस्य हरीश नगरकोटी, आदि उपस्थित थे।

Ad
To Top