उत्तराखण्ड

(खुलासा) घनसाली में हुई चार युवकों की रहस्यमय मौत का मामला, जानकर पड़ जाएंगे सकते में, पढ़े विस्तार से ।।

टिहरी

घनसाली इलाके के दूरस्थ कुंडी गांव के शिकार पर गए 7 दोस्तो में चार दोस्तों की मौत के मामले में खुलासा हो गया है गांव में मौत के कारण का पता लगने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर कैसे कोई ऐसा कदम उठा सकता है दरअसल शनिवार की रात को शिकार करने के लिए के कुंडी गांव के 7 युवकों में चार युवकों की मौत हो गई थी जबकि एक युवक लापता हो गया था। खुलासे में यह बात सामने आई है कि शिकार करने गए दोस्तों में एक साथी को गोली लगने से उसकी मौत हो गई तो घबराकर तीन युवकों ने जहर खा लिया जबकि दो युवकों को जहर इसलिए नहीं दिया गया क्योंकि वह घर के एकलौते थे और उन्हें यह घटना गांव वालों को बताने की जिम्मेदारी गई थी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सात जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात का हाई अलर्ट.

राजस्व पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि ग्राम कुंडी, बिनायखाल, पट्टी थाती कठुड, तहसील बालगंगा (राजस्व क्षेत्र) घनसाली के अर्जुन सिंह पंवार (23) पुत्र नयन सिंह पवार, सोबन सिंह पवार (24) पुत्र केसर सिंह, पंकज पंवार (23) पुत्र अब्बल सिंह पंवार, संतोष सिंह पंवार (23) पुत्र दिलीप सिंह, राहुल (20) पंवार पुत्र मोहन सिह पंवार व सुमित पंवार (18) पुत्र कुंदन सिह पंवार और रज्जी पुत्र प्रताप सिह नेगी निवासी ग्राम खवाडा शनिवार रात को शिकार करने गांव के ऊपर जंगल में गए थे। इस दौरान संतोष को गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई। साथ गए अन्य युवक उसे जंगल से उठाकर गांव से करीब दो किमी दूर अंदर जंगल में स्थित गांव की छानी में लाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन की शिकायत करना पड़ा भारी, यहां नगर पालिका अध्यक्ष भी गिरफ्तार ।।

इसके बाद इन्होंने सलाह की कि उनसे बडा अपराध हो गया है, इसलिए अब जीने का कोई लाभ नहीं है। इन यवकों में से एक रज्जी, जो अभी भी लापता ने, वहां विषाक्त पदार्थ का इन्तजाम किया। अर्जुन सिह, सोबन सिह और पंकज ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। राहुल और सुमित को विषाक्त पदार्थ इसलिए नहीं खाने दिया गया कि उनकी उम्र कम होने के साथ-साथ वे घर में इकलोते थे। साथ ही उन्हे गांव में जाकर सूचना गांव वालों को देने की जिम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई.जेसीबी.पोकलैंड मशीन सीज.ई-खनन पोर्टल आईडी खनन विभाग ने की बंद।।

राहुल और सुमित ने घटना की जानकारी गांव में सुबह करीब 4.30 बजे दी। इस पर गांव वाले मौके पर पहुंचे। संतोष के साथ अर्जुन सिह व पंकज की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जबकि, सोबन सिह ने बेलेश्वर चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ा। घटना कि प्रकृति गंभीर होने के कारण राजस्व पुलिस के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी टिहरी और थानाध्यक्ष घनसाली ने मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया गया।

To Top
-->