उत्तराखण्ड

खास खबर –:शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर यह भाजपा नेता मिले कबीना मंत्री अरविंद पांडे से ।।

बिंदुखत्ता
बिंदुखत्ता के शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम निर्माण के अलावा विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेज और हाई स्कूलों में छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में और सहूलियत को बढ़ाए जाने को लेकर तथा स्कूलों में नए ब्लॉक(शिक्षण कक्ष) बनाने हेतु एवं खेलकूद सामग्री स्कूलों में उपलब्ध कराने बाबत भारतीय जनता पार्टी के बिंदुखक्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पंचायती राज शिक्षा युवा कल्याण खेलकूद अरविंद पांडे से मिला एवं उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न जरूरतों को पूरी करने की मांग की ।
कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए श्री जोशी ने कहा कि आने वाले समय में स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी लेकिन कक्ष कम होने के कारण बच्चों को बाहर बैठना पड़ रहा था उन्होंने विभिन्न स्कूलों में कक्ष निर्माण किए जाने की मांग की ज्ञापन देने वालों में संजय चौहान, भूपेंद्र पाठक , कुंदन आर्य , शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश जोशी और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उधम सिंह नगर पी डी काण्डपाल आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top