उत्तराखण्ड

खास खबर–:वन विभाग लगा रहा है वन्यजीवों की सुरक्षा के बोर्ड,साथ ही वन विभाग कर रहा है ग्रामीणों को जागरूक।

हल्द्वानी
मानव वन्य जीव संघर्ष वन विभाग के लिए चुनौती ना बने इसके लिए वन विभाग ने पहल करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ राजकीय राजमार्गों पर वन्यजीवों से सुरक्षा हेतु बोर्ड को डिस्प्ले किया है, साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए कहां है कि संभावित वन्यजीव क्षेत्र है कृपया सतर्क होकर के चले।


तराई केंद्रीय वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी डॉक्टर अभिलाषा सिंह के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत वन कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जन जागरूकता अभियान एवं वन्यजीव मानव संघर्ष के बारे में भी ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। तथा आरक्षित वन क्षेत्रों में ग्रामीणों को ना जाने की सलाह दी जा रही है। इसी कड़ी में हल्द्वानी रामपुर रोड तथा हल्द्वानी बाजपुर पीडब्ल्यूडी रोड पर आधा दर्जन से अधिक वन्यजीवों से सुरक्षा हेतु बोर्डों को भी डिस्प्ले किया गया है जिसमें वन्य जीव संरक्षण के साथ-साथ आम लोगों को उनसे बचकर के चलने की सलाह दी गई है। साथ ही ग्रामीणों को मवेशियोंं के लिए चारा हेतु जंगल में ना जाने की सलाह दी जा रही हैं।
क्षेत्राधिकारी बरहनी रेंज रूपनारायण गौतम ने बताया कि वन विभाग की टीम जगह-जगह जाकर ग्रामीणों को जंगलों में ना जाने की हिदायत दे रही है टीम का कहना है कि वह सड़क पर बंदरों एवं अन्य वन्यजीवों को मानवीय आहार ना दें जिससे वन्यजीवों को किसी तरह का नुकसान ना हो सके उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति वन्यजीवों को कुछ भी खिलाता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Ad
To Top
-->