भीमताल
मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी ने बताया कि जिला योजना के अन्तर्गत पांच पर्वतीय विकास खण्डों भीमताल,रामगढ,धारी, बेतालघाट व ओखलकांडा में काश्तकारों को 156 बांस से निर्मित पालीहाउस बनाये जाने है। उन्होनेे बताया कि पालीहाउस हेतु लद्यु व सीमान्त कृषक का चयन सचल दल उद्यान केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा। कृषक पालीहाउस हेतु आगामी 30 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि लाभार्थी एसईसीसी की श्रेणी अथवा आजीविका पैकेज माॅडल के अन्तर्गत आता हो, लाभार्थी कोविड 19 महामारी से प्रभावित अथवा जिला स्तर पर गठित कोविड 19 कलस्टरों के ग्राम का निवासी हो, लाभार्थी के पास विभाग या अन्य संस्था से पूर्व मे कोई पालीहाउस नही बना हो, ऐसे कृषक ही बांस पालीहाउस के पात्र होंगे।




