रूद्रपुर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियों काॅनफ्रेन्स के माध्यम से मत्स्य, पशुपालन, जिला कार्यक्रम, जिला प्रोवेशन विभाग व सभी जिलाधिकारियों के साथ जनपदों में संचालित ग्रोथ सेंटरों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पशुपालको की सुविधा के लिये टोल फ्री न0-1800-120-8862 का शुभारम्भ किया व नम्बर डायल कर सम्बन्धित विभाग से बात भी की। उन्होने कहा कि पशुपालको द्वारा इस टोल फ्री नम्बर पे पशु से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज अथवा योजनाओं की जानकारी 24×7 किसी भी समय ले सकते है। उन्होने कहा कि इस टोल फ्री नम्बर को वृह्त रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय व ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराते हुये सभी ग्राम पंचायत भवनो पर अंकित किया जाय। उन्होने कहा कि सरकार की प्राथमिता है कि कम लागत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि आम लोगों का जीवन स्तर स्वालम्बि बन सकें।

इस दौरान जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने वीसी के उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धि योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिये वृह्द रूप से प्रचार प्रसार किया जाय। उन्होने कहा कि विभाग अपनी योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारे व कार्यो में गति लाये। उन्होने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में कितना मत्स्य उत्पादन व विक्रय किया जा रहा है का डाटा भी अपडेट करे। उन्होने कहा कि उत्पादन व खपत में जो अन्तर आ रहा है उसे कैसे पूरा किया जा सकता है विभाग इस पर आवश्यक कार्यवाही करें।
इस अवसर पर डीपीओ उदय प्रताप सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती वर्षा, सहायक पशु चिकित्साधिकारी पूजा व मत्स्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।




