उत्तराखण्ड

खबर मतलब की–: (Nainital) जनपद में तेजी से बन रहे हैं(गोल्डन कार्ड) इस दिन भी बनेंगे गोल्डन कार्ड, इन जगहों पर भी कर सकते हैं संपर्क।।

नैनीताल-

मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अनिता आर्या ने बताया है कि शासन के निर्देशों के बाद राज्य सरकार के कार्मिकों एवं पेंशनरों एवं उनके आश्रितों के लिए लागू राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने का कार्य जनपद में गतिमान है। उन्होने बताया कि जनपद में कार्ड बनाये जाने का कार्य कोषागार नैनीताल, कोषागार हल्द्वानी, विकास भवन (स्वान सेन्टर) भीमताल तथा तहसील हल्द्वानी मे गतिमान हैै। श्रीमती अनिता ने बताया कि शासन के लिए गये निर्णय के अनुसार गोल्डन कार्ड बनाये जाने का कार्य अवकाश के दिनो मे गतिमान रहेगा। उन्होने जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से कहा कि वह स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियो व उनके आश्रित, परिवार सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनवाने की दिशा मे सकारात्मक सहयोग करें तथा अपने कर्मचारियों व सदस्यों का पूर्ण सत्यापित डाटा आईएफएमएस में प्रमाणित कर अपलोड अवश्य कर देेें।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) विलुप्त दून बासमती को मिली नई पहचान. किसानों के खाते में आए 13 लाख ।।

Ad Ad
To Top