उत्तराखण्ड

खबर बेटियों के लिए–:अधिक छात्राओं की संख्या वाले सभी स्कूलों में लगेगी सैनेटरी वैन्डिग नैपकीन मशीन

चमोली–:

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यो पर बैठक में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि 12वीं कक्षा के बाद कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण जो मेधावी बालिकाएं काॅलेज में प्रवेश नही ले पा रही है उनको चिन्हित किया जाए। ऐसी बालिकाओं को इस योजना के तहत आगे पढाया जाएगा। साथ ही उन्होंने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में जिले से पहले तीन स्थान पर रही बालिकाओं को लैपटाॅप देकर सम्मानित करने को कहा। समाज को जागरूक करने के लिए स्कूली छात्राओं को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के टैग लगे स्कूल बैग बांटने, जिले के प्रमुख सड़क मार्गो एवं सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओं संबधी वाॅल पेंटिंग बनाने के साथ ही कलैण्डर इत्यादि प्रचार सामग्री के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्कूलों में छात्राओं की संख्या अधिक है उन सभी स्कूलों में सैनेटरी वैन्डिग नैपकीन मशीन लगवाई जाए। बेटियों को सभी स्कूलों में रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षक की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए। गर्भवती माताओं को पोषण एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ. 8 सूत्री मांगों को लेकर को- ऑपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन ने बजाया आंदोलन का बिगुल।।

पहली बार गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने के लिए आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से घर-घर सर्वे कराने के निर्देश दिए। कहा कि पहली बार गर्भवती कोई भी महिला इस योजना से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर पहली बार गर्भवती कोई भी महिला इस योजना से वंचित मिली तो इसके लिए सीधे तौर पर आंगनबाडी कार्यकत्री को जिम्मेदार माना जाएगा।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएचसी व पीएचसी के माध्यम से भी ऐसी सभी गर्भवती की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। ताकि पहली बार गर्भवती सभी महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया जा सके। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती महिला को 5 हजार दिए जाते है। स्कीम में गर्भधारण करने के बाद पंजीकरण होता है साथ ही गर्भवती को पहली किश्त 1 हजार, गर्भावस्था के 6 माह बाद दूसरी किश्त में 2 हजार तथा प्रसव होने के बाद बच्चे के प्रथम टीकाकरण चक्र पूरा होने पर तीसरी किश्त के तहत 2 हजार धनराशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी को दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी सहित 289 अभ्यर्थियों को CM धामी ने दिए नियुक्ति पत्र खिले चेहरे।

To Top