उत्तराखण्ड

खबर-:नाबालिक को लेकर करता था बाइक चोरी, फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार ।।

हल्द्वानी

अज्ञात चोरो द्वारा घुनी नम्बर-01 कटघरिया से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार ।

घटनाक्रम के अनुसार मोहम्मद कासिम पुत्र नवीजान निवासी मौहल्ला काशीपुर थाना स्वार जिला रामपुर ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी मोटरसाइकिल संख्या UA06D-6233 घुनी नम्बर-01 कटघरिया में खड़ी थी तभी अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली जिस पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सिरसा रसुलपुर थाना दातागंज बदायूं, हाल नि० तल्ला हिम्मतपुर . तथा एक नाबालिग (7th class) निवासी गांव तिलोजपुर थाना मानपुर जनपद प० चम्पारण,हाल निवासी c/o गैस गोदाम रोडको बावन-डाट फतेहपुर पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया मोटरसाइकिल चोर ने बाइक की आगे की नम्बर प्लेट मोड रखी थी शक होने पर मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया गया तो उसमे बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा । जिसे तत्काल मौके पर गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

Ad Ad
To Top