पंतनगर
रवि की फसल के लिए अब खेतों की तैयारी तेज होने लगी है जिसको देखते हुए उत्तरांचल बीज एवं तराई विकास निगम सहकारी समिति हल्दी ने विशेष रुप से इस बार गेहूँ के बीज की बिक्री पर किसान भाइयों को छूट प्रदान करने का फैसला लिया है।
इस तरह इस बार रवि की फसल के लिए बोई जा रही गेहूं की कई प्रजातियों पर पंतनगर बीज पर छूट पर उपलब्ध की गई है।
सहकारी समिति के अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव के अनुसार हल्दी बिक्रय केंद्र पर गेहूं की उन्नत पी.बी.डब्ल्यू. 343,एच.डी.2967,डब्ल्यू. एच.1105,पी.बी.डब्ल्यू.502 आदि प्रजाति काआधारीय /प्रमाणित बीज बिक्री हेतु उपलब्ध है।




