पिथौरागढ़
भारतीय सेना द्वारा 1971 में पाकिस्तान पर विजय प्राप्त करने पर प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। आयोजन के निर्धारण हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। शुक्रवार को विजय दिवस के आयोजन के संबंध में एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें विजय दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया। विजय दिवस के अवसर 16 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से घंटाकरण से उल्का मंदिर स्थित शहीद स्मारक स्थल तक विद्यालय के बच्चों द्वारा कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सोशियल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बैंड मार्च पास्ट निकाला जाएगा। इसके उपरांत प्रात: 9:30 बजे शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करने के पश्चात जिला मुख्यालय स्थित दो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सीमित संख्या में देश भक्ति गान गाए जाएंगे। तत्पश्चात पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को स्मारक स्थल समेत जिले के अन्य स्थानों में स्थित सभी स्मारक स्थलों की 15 दिसम्बर से पूर्व सफाई के निर्देश दिए।
विजय दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में तथा नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ द्वारा स्थानीय एल एस महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में 15 दिसम्बर को निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।सभी प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेता प्रतिभागियों को विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उसमें कोविड-19 जागरूकता से सम्बंधित तथा मतदाता जागरूकता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जाय,तथा इस सम्बंध में फ्लेक्सी भी लगाई जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रमों में कोविड 19 के मानकों का अनुपालन करने के साथ ही शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल टीम भी तैनात की जाय, जो सेनेटाइज भी करेगी।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल वी बी भट्ट(से.मे.)जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक पुष्पराज भट्ट,ई ओ नगर पालिका मनोज दास,समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ध्रुव डोगरा,सहायक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार हीरा चंद,टी एस आई डी एस मेहरा, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




