अल्मोड़ा

खबर खास—: होटल/होम स्टे, रेस्टोरेन्ट/ढाबा संचालकों, पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों, कर्मचारियों व टैक्सी ड्राईवरों को मिलेगा ₹1000 रुपया , यह फॉर्मेलिटी करनी होगी पूरी ।


अल्मोड़ा

जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की घोषणा के अन्तर्गत पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों, कर्मचारियों व टैक्सी ड्राईवरों को रू0 1000/- की धनराशि डीबीटी के माध्यम से वितरित किये जाने की घोषण की थी। उन्होंने जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत संचालित होटल/होम स्टे, रेस्टोरेन्ट/ढाबा संचालकों को जिन्होंने अपना पंजीकरण पर्यटन विभाग, नगरपालिका व जिला पंचायत में किया है वे अपने-अपने कर्मचारियों की सूची, बैंक खाता डिटेल सहित पर्यटन विभाग व सम्बन्धित विभाग जहाॅ पर उनकी इकाई पंजीकृत है तथा जनपद के टैक्सी ड्राईवर सम्भागीय परिवहन विभाग के ई-पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर दिनाॅंक 15 नवम्बर, 2020 से पूर्व सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रत्येक कार्मिक को रू0 1000/- की धनराशि की प्रथम किस्त व जिन्हें प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है उन्हें द्वितीय किश्त वितरित की जा रही है।

Ad Ad
To Top