उत्तराखण्ड

खबर खास–: (हल्द्वानी) सेल्समैन से लूटी रकम बरामद, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी
पुलिस ने भारत कुकिंग गैस एजेंसी के सेल्समैन के हाथ से एजेंसी का रुपए लूटने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया जबकि पुलिस ने लूटी गई रकम को भी बरामद करने में सफलता पाई है।
चौधरी गैस एजेंसी के सेल्समैन संजय कुमार पुत्र बिसन राम ने थाना बनभूलपुरा में सूचना दी कि मैं 15 नवंबर को अपने साथी सुरेश पुत्र बिसमराम के साथ गैस सिलेंडर डिस्ट्रिब्यूट कर रहा था, 125 गैस सिलेंडर(भारत) डिस्ट्रिब्यूशन के बाद गाड़ी छोटा-हाथी UK04CA-5584 में बैठ कर नगदी गिन रहा था कि एक अज्ञात लड़के ने 41,500 हाथ से छीन लिये और फरार हो गया ।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बदलेगा मौसम का मिजाज, बढ़ेगी ठड,यहां होगी बरसात।।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए थाना स्तरीय टीम गठित की, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना की गहनता से जांच करते हुए बड़ी रोड़ स्थित बड़ी मस्जिद के आसपास विभिन्न मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चेक किया गया साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए गहनता से जानकारी एकत्रित की गई तो परिणाम स्वरुप गैस एजेंसी कर्मी के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त सलमान पुत्र शब्बू ढेकेदार निवासी छोटी रोड़ थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष को इन्द्रानगर फाटक से मय लूट के 41,500 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियोग में फैजान ने अभियुक्त दस्दीक करने में पुलिस को सहयोग एवं सहायता की गई जिसके फलस्वरूप क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा फैजान को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Ad Ad
To Top