हल्द्वानी
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कसते हुए मैरिज हॉल एवं बैंकट हॉल के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर इस संक्रमण से निपटने के भी इंतजाम करने को कहा है ।
मंडी चौकी क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले समस्त बैंकट हॉल/मैरिज हाल स्वामियों के साथ चौकी परिसर में प्रभारी चौकी मुनव्वर हुसैन ने आगामी होने वाले विवाह समारोह कार्यक्रमों के दृष्टिगत मीटिग का आयोजन कर बैंकट स्वामियों को संक्रमण के बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान श्री हुसैन ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आगामी शादी विवाह कार्यक्रम है उन्होने सभी को इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने के साथ बैंकट हाॅल/मैरिज हाल स्वामियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि समस्त बैंकट हाॅल स्वामी अपने-अपने बेंकिटो/मैरिज हॉल में सीसीटीवी कैमरो पूर्ण रूप से चालू स्थिति में रखेंगे किसी भी बैकेट हाॅल पुलिस चैकिग के दौरान किसी प्रकार की कमी पायी जाने पर उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त विवाह समारोह में लोगो के द्वारा अपने वाहनों को सड़क के किनारे लगाकर सड़कों पर जाम कि स्थिति बन जाती सभी बैंकेट हाॅल स्वामियो को निर्देशित किया गया कि वह अपने बैंकेट हाॅल में पार्किग व्यवस्था रखें जिसे शहर के सड़कों पर जाम ना लगने पाये।, व शादी आयोजनों में आने वाले समस्त समस्त केटरिंग कर्मचारियों व डी0जे0 कर्मचारियों के समय से पुलिस सत्यापन, किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये। मीटिग में जैस्मिन गार्डन,प्रेम चुनरिया, उन्नति गार्डन, तिरुपति बैंकट हॉल ,राणा बैंकट हॉल ,सोनिका गार्डन,श्री हरी वेंकट गार्डन आदि के स्वामी/कर्मचारी मौजूद रहे।




