स्वास्तिका रावत- मिस कुमाऊ व रेखा भंडारी बनी मिसेज कुमाऊ-2020
हल्दूचौड़।
पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ-2020 में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से 3 दर्जन प्रतिभागियों ने पूरी उत्सुकता व रोमांच के साथ प्रतिभाग किया।
उक्त बाते बताते हुए संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा की उत्तराखंड की प्रमुख अग्रणी संस्था पंखुड़ियाँ ने इस कोरोना काल में ऑनलाइन मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ-2020 प्रतियोगिता आयोजित की, जो की एक महीने तक 4 राउंड में चली, जिसमे प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को इंट्रो, टेलेंट, कैटवाक व टॉपिक राउंड में अद्भुत प्रदर्शन कर दिखाया। उन्होंने बताया की मिस कुमाऊ-2020 की विजेता बनी हल्द्वानी की स्वास्तिका रावत, जबकि वर्षा सूर्या ने दूसरा व विदिशा भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि मिस टेलेंटेड-गरिमा मिश्रा, मिस स्माइल-अंजलि मिश्रा, मिस कॉन्फिडेंट-बबिता साहू बनी।
वहीँ मिसेज कुमाऊ-2020 की विनर बनी-रेखा भंडारी बनी, जबकि कविता बिष्ट व खुशबू कपिल रनर अप बनी। मिसेज एक्सप्रेशन-दीपा चोपड़ा, मिसेज कॉन्फिडेंट-दीपिका यादव, मिसेज ब्यूटीफुल आई-कविता राणा व मिसेज बेस्ट ऑउटफिट-गीता चंद्रा बनी।
कार्यक्रम की निर्णायिका-चंद्रा नेगी(मिस कुमाऊ-2018), हर्षिका लोशाली(मिस कुमाऊ-2019) व ज्योति गैड़ा(मिसेज कुमाऊ-2019) व सुम्बुल चौधरी(रनर अप मिसेज कुमाऊ-2019) थी। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर मोनिका पांडे व वैशाली बिष्ट थी।
इस दौरान योगेश बुढलाकोटी, दीप्ति जोशी, सुमित बिष्ट, नवनीत चौहान, मुस्कान बिष्ट, कौस्तुभ चन्दोला, हरेन्द्र असगोला, प्रियंका गोस्वामी, डॉली अग्रवाल, पवन पाठक, राहुल बिष्ट, पारस काण्डपाल, स्नेहा कार्की, बबिता बिष्ट, भावना बिष्ट, गंगा राणा, मनीष गोस्वामी उपस्तिथ थे।