उत्तराखण्ड

खबर खास–:साइबेरियन पक्षियों का तस्करों ने किया शिकार,तस्कर हुए फरार, वन विभाग की टीम ने बाइक की जब्त ।।

शिकारियों ने मारे दर्जन भर प्रवासी पक्षी, तस्कर फरार बाइक जब्त ।।

कालाढूंगी।
प्रवासी साइबेरियन पक्षियों की जल क्रीड़ा पर शिकारियों की कुटिल नजर लग गई है जबसे प्रवासी पक्षी तराई के जलाशय में आए हैं तब से यहां पर जलीय पक्षीयों के शिकार की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) DM की इस बड़ी पहल से मरीज को मिलेगा बड़ा लाभ ।

बीते रोज तराई केंद्रीय वन प्रभाग के अंतर्गत हरिपुरा एव बोर जलाशय से प्रवासी पक्षीयो के अवैध शिकार होने की सूचना पर वन विभाग की छापामारी टीम ने तुरंत कट क्षेत्र में पहुंचकर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की इससे पूर्व ही वन विभाग की टीम को आता देखकर साइबेरियन पक्षियों का शिकार कर रहे जाकिर पुत्र जमालुद्दीन, अयूब पुत्र अली हसन, तथा मो० यूनुस पुत्र राशिद बाबू उर्फ (पप्पू) मोके से नाव में बैठकर पड़किया की तरफ़ भाग गये, वन विभाग की टीम ने मोके पर 12 प्रवासी पक्षी मृत एव एक मोटर साइकिल हीरो डीलक्स संख्या यू, के, 06 6589 ज़ब्त की ।वन विभाग की टीम के पास नाव ना होने के कारण विभागीय टीम आरोपियों को नही पकड़ सकी ।
टीम में वन दरोगा कैलाश तिवारी , डी एस साही, पी सी तिवारी,जगदीश विनवाल, मोहम्मद ताहिर आदि उपस्थित थे ।

Ad
To Top
-->