उत्तराखण्ड

खबर खास–:साइबेरियन पक्षियों का किया शिकार, वन विभाग की टीम ने तीन को किया गिरफ्तार।।

सितारगंज
सुदूर देश से आए दुर्लभ साइबेरियन पक्षी का बैगुलडाम में शिकार करने पर वन विभाग की गस्ती टीम ने तीन लोगों को शिकार करते धर दबोचा ।


मिली जानकारी के अनुसार बाराकोली वन क्षेत्र के कर्मचारी, वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु बैगुलडाम वीट नंबर 1 क्षेत्र में गश्त पर थे तभी बीते रोज बैगुलडाम पानी के किनारे 3 व्यक्ति जलीय पक्षियों का शिकार कर रहे थे जिस पर वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को जलाशय में शिकार करते हुए धर दबोचा। वन विभाग के अनुसार उनके द्वारा शिकार के लिए मछली में जहर डाला गया था, जिसका सेवन करने के पश्चात पक्षियों ने दम तोड़ दिया। विभाग ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण 1972 की धाराओं मे मामला दर्ज कर तीनों का चालान कर दिया, टीम में वन दरोगा विनोद कुमार , सुरेंद्र सिंह बिष्ट, गणेश चंद्र जोशी, श्रवण कुमार वन आरक्षी थे।

Ad Ad
To Top