उत्तराखण्ड

खबर खास–: सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पतालों जैसी होगी फीलिंग, डीएम सविन बंसल के प्रयास से मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मचारीयों अधिकारियों को भी होगा फायदा ।।

नैनीताल-
सरकारी अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों की तरह सुविधाओं का मरीजो को एहसास दिलाने के लिए जिला अधिकारी सविन बंसल हमेशा कुछ ना कुछ नया करने के लिए आगे रहे हैं ।
जब से श्री बंसल ने जनपद की बागडोर संभाली है तब से चिकित्सालयों में आधुनिकतम चिकित्सा उपकरण, लैब, एसएनसीयू,एचडीयू, आशाघर स्थापना के साथ ही चिकित्सालयों में शौचालयों का निर्माण एंव मरम्मत के लिए लीक से हटकर निर्माण कार्य किया है जबकि उन्होंनेें नर्सेज ड्यूटी रूम कक्ष सुदृढीकरण एंव चिकित्सा कार्मिक आवासों में शौचालय निर्माण हेतु 23.34 लाख जारी किये।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) तीन पुलिस कर्मियों सहित सात गिरफ्तार, डकैती की घटना को दिया था अंजाम,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।।
सभी फाइल फोटो


श्री बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष में अन्तःरोगी वार्ड शौचालयों की मरम्मत, नई शीट लगाने, शौचालयों रंगाई-पुताई तथा नर्सेज ड्यूटी रूम कक्ष के सुदृढीकरण हेतु आंगणन अनुसार 8.34 लाख स्वीकृत किये। तांकि मरीजों व उनके तीमारदारों को और बेहतर सैनिटेशन (स्वच्छता) सुविधाएं मिल सकें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने मरीजों के साथ ही बीडी पाण्डे चिकित्सा कार्मिकों के आवासों में 06 शौचालय निर्माण हेतु भी 15 लाख की धनराशि अवमुक्त किये। तांकि स्वास्थ्य कार्मिकों को भी बेहतर सेनिटेशन सुविधाएं मिल सकें। श्री बंसल ने कहा कि ऐसे जनसुविधा कार्य मुख्यमंत्री की अभिप्रेरणा से हो पा रहे है। उन्होने बताया कि चिकित्सालयों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होने से जहां मरीजों को अच्छा उपचार मिलेगा,वहीं चिकित्सा कार्मिकों की कार्य क्षमता भी बढे़गी।

Ad
To Top
-->