बागेश्वर
टनकपुर से स्थानांतरित होकर बागेश्वर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत ने आज बागेश्वर में पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार आज ग्रहण कर लिया है, लालकुआं में 2012 में हुए संजना हत्याकांड का सफल खुलासा कर उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा बैस्ट इन्वेस्टिगेशन का पुरस्कार प्राप्त करने वाले श्री पंत को काठगोदाम के 2014 मे कशिश हत्याकांड का खुलासा कर वर्ष 2019 में गृह मंत्रालय के द्वारा भी उन्हें बैस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए उन्हें चुना गया है ।
इसके अलावा श्री पंत ने चंपावत जनपद में विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में चरस के काले कारोबार को सख्ती से रोकते हुए भारी मात्रा में चरस पकड़वाने का अहम काम किया था । श्री पंत के बागेश्वर में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के लिए एक बड़ा मुहिम चलाकर इस पर भी सख्ती का जिम्मा होगा ।।




