किच्छा,
क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से प्रतापपुर से लोहर्रा, सुंदर कालोनी होते हुए लालपुर-नगला मोटर मार्ग तक लगभग 3 किलोमीटर मार्ग के पी0सी0 द्वारा नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं विधायक बनने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दर्जनों गांव की जीवन रेखा लालपुर-नगला मार्ग का नवनिर्माण कराया, सेनानी गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सिडकुल-अटरिया मार्ग का निर्माण कराया। 24 सौ करोड़ रुपए की लागत से आनंदपुर के निकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्वीकृति मिल चुकी है जल्दी ही हवाई अड्डे के निर्माण में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी व राज्य सहकारी बैंक के निदेशक जितेंद्र तिवारी, रमेश चंद गुड्डू, ग्राम प्रधान चंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र शाही, कृष्ण कान्हा तिवारी, डब्लू शाही, धीरेंद्र शाही, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, लल्लन शाही, अजय तिवारी, मुन्ना तिवारी, डीएन यादव, चंदेश्वर तिवारी, सीटू श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, नितिन मिश्रा, विपिन मिश्रा, मोहित मिश्रा, विनोद चंद, राम बहाल शुक्ला, दीपक मिश्रा, मयंक तिवारी, सुशील यादव, अमित मदान, लक्की सिंह, सौरव प्रताप सिंह, संजय कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। फोटोः-13 एचएलडीएसयूआर 222। नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास करते विधायक शुक्ला।
![Ad](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2025/01/Ad-BhatiaCarBazar.jpeg)
![](https://uttarakhandcitynews.com/wp-content/uploads/2021/09/UttarakhandCityNews_logo_v2.12x.png)