उत्तराखण्ड

खबर खास-:विधायक नवीन दुम्का ने कहीं किया लोकार्पण,तो कहीं किया शिलान्यास, कहां विकास प्राथमिकता ।।

विधायक नवीन दुम्का ने किया लाखों रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास।।

लालकुआं
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का चौमुखी विकास करना है हर घर तक सड़कों का जाल, हर घर तक पेयजल कनेक्शन एवं हर घर रोशन हो इसके लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है श्री दुम्का ने यह बात लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के दौरान कही इस दौरान उन्होंने मुख्य रुप से-25 एकड़ झोपड़ पट्टी में 500 मीटर टाइल रोड का शिलान्यास किया। जबकि- बजरी कंपनी की बस्ती में 15 दिन के भीतर 1 हैंडपंप लगाने की घोषणा की विधायक श्री दुम्का ने ईमली घाट शांतिनगर रोड में 8 लाख की लागत से बने पुलिया का लोकार्पण करने के अलावा आई टी आई रोड तिवारी नगर गब्ते में हरीश खड़ायत के यहां आर्टिजन का लोकार्पण किया.. लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उनके साथ पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर हेमंत नरूला, मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, मुकेश सिंह, डॉक्टर राजकुमार सेतिया, नवीन पपोला आदि लोग मौजूद थे।

To Top
-->