किशनपुर सेंचुरी में वाहन से टकराकर दुर्लभ प्रजाति के मादा काकड़ की मौत ।
पलिया कलां लखीमपुर खीरी।
गौरीफंटा शाहजहांपुर मार्ग पर किशनपुर वन्य जीव विहार क्षेत्रार्गत नेशनल हाईवे (25) पर तेज रफ्तार वाहन द्वारा लुप्त प्राय हिरण प्रजाति के दुर्लभ काकड़ को जोरदार टक्कर मार देने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद पहुंचे पार्क अधिकारी द्वारा टक्कर मारने वाले वाहन एवं चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर द्वारा अधीनस्थ क्षेत्रीय अधिकारी के साथ मौके का निरीक्षण कर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व संजय पाठक के निर्देश पर काकड़ के शव को पोस्टमार्टम हे आई.वी.आर.आई. बरेली भेजा गया है।
बताया जाता है कि वन्य जीव विहार में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों के पालन करने के निर्देश तो दिए गए हैं लेकिन उस पर अमल नहीं किया जाता है जिससे यहां अक्सर वन्यजीव के जान के लाले पड़ जाते हैं तथा वन विभाग महज खानापूरी तक सीमित होकर रह गया है।