हल्द्वानी
हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत नंधौर वन्यजीव अभ्यारण के समीप ग्रामों में मानव वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम के लिए वन विभाग ने प्रयास तेज कर दिए है जिसके तहत जहां मानव वन्यजीव संघर्ष के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही वन्य जीव संरक्षण के प्रति भी लोगों को जागरूक कर उनसे बचाव की जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही है।
प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी डिवीजन कुंदन कुमार के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत आज विश्व प्राकृतिक निधि डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से पंचायत घर लाखन मंडी चोरगलिया में दुधारू पशुओं के बीमा हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों को उनके जानवरों मैं होने वाले रोग से बचाव के विषय में जानकारियां दी गई तथा निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया एवं मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया इस शिविर में 50 पशु पालक तथा ग्रामीणों ने भाग लेकर वन्य जीव संरक्षण के बारे में भी जानकारी हासिल की इस शिविर के कार्यक्रम का संचालन डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधि चंदन नेगी, शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आयुष नेगी, डब्ल्यू डब्ल्यू एफ प्रतिनिधि मेराज अहमद, जय गुप्ता, ग्राम प्रधान लाखन मंडी हेमचंद तथा वन क्षेत्र अधिकारी नंधौर डॉक्टर शालिनी जोशी एवं वन विभाग के किशोर लाल, सुरेंद्र सिंह मेहरा, प्रकाश सिंह राणा आदि उपस्थित थे




