तराई पू्र्वी वन प्रभाग वनाग्नि काल ( 15 फरवरी – 15 जून ) हेतु सतर्क व चौकस,की जा रही है आधुनिक तैयारियां ।।
हल्द्वानी
जैसे जैसे अब पारा बढ़ने लगा है वैसे वैसे वन विभाग को अपने जंगल की चिंता सताने लगी है जिसको लेकर के तराई पूर्वी वन प्रभाग ने कमर कसते हुए अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार ने आगामी फायर सीज़न 15 फरवरी से 15 जून को देखते हुए सभी कर्मचारियों को सतर्क व चौकस रहने को कहा है।

माह फरवरी के प्रारंभ होते ही सम्पूर्ण प्रभाग की सभी रेंजों में वनाग्नि सप्ताह मना कर लोगों को जागरुक किया गया है वहीं अब प्रभाग द्वारा दावाग्नि से सुरक्षा उपाय अपनाने व जानकारी हेतु ई – पैम्फेलेट (e – pamphlet) का अनूठा प्रयोग किया है। जहाँ एक ओर इस पैम्फेलेट को लोगों में जागरूकता हेतु बांटा जा रहा है वहीं दूसरी ओर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर ई- पैम्फेलेट प्रसारित कर लोगों में जागरूकता फैलायी जा रही है ।

इस पैम्फेलेट पर सभी 9 रेंजों गौला, किशनपुर,सुरई,किलपुरा खटीमा, दक्षिणी जौलासाल,बाराकोली रनसाली रेंज अधिकारियों के मो० न० अंकित हैं । आग लगने पर नजदीकी वन चौकी,रेंज कार्यालय पर इन मोबाइल न० पर सूचना त्वरित रुप से फोन कर वह्टशप -एैप के माध्यम से दी जा सकती है।




