रुद्रपुर
घर में खैर की लकड़ी को एकत्र कर तस्करी करने की सूचना के बाद वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पर एक घर में संयुक्त टीम को 14 गिल्टे खैर लकड़ी के बरामद हुए वन विभाग ने घर के स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार भीकम पुरी ग्राम में एक घर से वन टीम को अवैध खैर लकड़ी एकत्र कर बिक्री करने की सूचना मिली थी जिस पर वन क्षेत्राधिकारी बरहनी एवं बन्ना खेड़ा पुलिस, बन्ना खेड़ा रेंज स्टाफ ने सुखदेव सिंह उर्फ काले पुत्र करतार सिंह के घर पर छापा मारा तो वहां घर में रखी खैर के 14 नग बरामद हुए जिनका वजन लगभग 14 कुंटल निकला संयुक्त टीम को आता देखकर अपराधी फरार हो गए वन विभाग ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है । टीम में वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूप नारायण गौतम, चौकी प्रभारी बन्ना खेड़ा,श्री अनिल कुमार जोशी, एस के चौहान, हरीश सिंह कैडा ,दीपक नेगी, राजेन्द्र प्रसाद आर्य, आदि कर्मचारी थे





