उत्तराखण्ड

खबर खास–:वन कर्मचारियों की आंख में धूल झोंक कर,कर रहा था उप खनिज की निकासी,इस तरह से पकड़ा गया वाहन।।

Ad

लालकुआं
वन कर्मचारियों की आंख में धूल झोंक कर निकल रहे बीते रोज रेत की रॉयल्टी पर बजरी लेकर जा रहे रहे एक वाहन को वन विभाग के कर्मचारियों ने जांच के दौरान अवैध निकासी करने पर सीज कर दिया , वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वनकर्मियों द्वारा हल्द्वानी -किच्छा राजमार्ग में स्थित शान्ति पुरी बैरियर में नियमित जांच के दौरान , वाहन पंजीकरण संख्या uk 04 CB 2867 को रोक कर जब उसकी जांच की तो उक्त वाहन दिनाक 19 जनवरी को गौला नदी के बेरीपड़ाव खनन गेट से जारी रेता रॉयल्टी की आड़ में 10mm उपखनिज की अवैध निकासी कर रहा वन विभाग की टीम ने चालक तथा अज्ञात वाहन स्वामी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है । टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोग़ा दिनेश पंत , मनोहर जोशी, अर्जुन भाकुनी किशन राम, मटरू शामिल थे।

To Top