उत्तरकाशी

खबर खास–:वन्य जीव अपराध रोकने के लिए विशेषज्ञों ने दिए वन कर्मचारियों को टिप्स,सिक्योर हिमालय परियोजना के तहत हुआ कार्यक्रम ।।

उत्तरकाशी

सिक्योर हिमालय परियोजना अन्तर्गत उत्तरकाशी वन प्रभाग, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान एवं गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान के 40 अधिकारियों/कर्मचारियों का वन्यजीव अपराधों को रोकने के लिए 3 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ ।

प्रशिक्षण का आयोजन वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा किया गया, जो कि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है। इस दौरान प्रशिक्षार्थियों को घटना स्थल का चिन्हिकरण, सबूत इकट्ठा करना, जाॅच रिर्पोट पेश करना, अपराधी से पूछ ताछ, न्यायालय में पेशी एवं धरातल का अनुभव जैसे कई बिन्दुओं के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम ने विजय दिवस पर शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि ।।

जनपद के वन्यजीव बहुल्य इलाकों में वन्यजीव के प्रति अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए सभी कर्मचारियों को विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण के उपरान्त उनकी एक परीक्षा भी आयोजित की गई l जिसमें 5 सदस्यीय अदालत का आयोजन किया गया, जनपद में इस प्रकार का यह प्रथम प्रशिक्षण है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब यहां गुलदार सीसीटीवी में हुआ कैद,

प्रशिक्षण देने के लिए वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से क्षेत्रीय निदेशक, एच0 भी0 गिरिश, आई. एफ. एस, अर्नव वासु, वन्यजीव निरीक्षक, देवेन्द्र सिह राठौर निरीक्षक, जितेन्द्र कुमार, कान्स्टेबल भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से सी0 पी0 शर्मा, तकनीकी अधिकारी, डाॅ0 एस0 के0 गुप्ता, नोडल अघिकारी एवं सुरेश चन्द्र यादव, वन्यजीव अधिवकता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नेहरु पर्वतारोहण संस्थान, निम के सभागार में हुआ l

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई; सुभारती कॉलेज पर 87.50 करोड़ का वसूली वारंट जारी।।

इस अवसर पर गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान के उप-निदेशक आर0 एन0 श्रीवास्तव, सिक्योर हिमालय परियोजना से जीशु चक्रवर्ती, उम्मेद धाकड़ परियोजना सहायक , नेहरु पवर्तारोहण संस्थान के उप प्राचार्य, लेफ्टीनेट कर्नल योगेश, कैप्टन देवल वाजपेयी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad
To Top