कोहरे के समय संरक्षित ट्रेन संचालन को सुनिश्चित करने उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के निर्देश के बाद मंडल पर स्थित समपारों के समीप रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल जागरूकता अभियान चला रहा है। इस अभियान ने अंतर्गत रेलवे एक्ट 189 के प्रावधानों के प्रचार के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा हेल्प लाइन संख्या 182 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री पंत ने रेल पथ के निकट बसने वाले ग्रामीणों से अपील की है कि वे समपार को पार करने से पूर्व रेलवे एक्ट में प्रदत्त प्रावधानों का अनुपालन कर अपनी सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें तथा अपने मवेशियों को रेल पथ पर न जाने दें।





