अल्मोड़ा

खबर खास-:यहां भालू मचा रहा है उत्पात, ग्रामवासी है परेशान, ग्रामीणों ने लगाई वन विभाग से मदद की गुहार, अपने कुनबे के साथ घूम रहा है भालू परिवार ।।

नैनीताल-:
पर्वतीय क्षेत्र में गुलदार की अधिकता के बाद अब भालू का आतंक भी दिखाई देने लगा है हालात ऐसे हैं कि गुलदार के साथ-साथ अब लोग घर से बाहर भालू के खतरे को लेकर परेशान है
मामला नैनीताल जनपद के रामगढ़ जूतियां गांव का, जहाँ भालू के आतंक से गांव वासी काफी भयभीत हैं। यहां भालू पहले भी एक व्यक्ति को मार चुका है तथा कई लोगों को घायल भी कर चुका है, बताया जाता है कि जंगल से भालू अपने बच्चों के साथ निकल आता है जिसमें नर-मांदा व तीन बच्चे है, जो लोगों पर हमला कर देते हैं भालू अधिकतर आबादी वाले क्षेत्र में घूमता रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) ऑरेंज अलर्ट,फिर से इस जनपद में स्कूल आंगनबाड़ी केंटो में अवकाश, डीएम ने जारी किए निर्देश ।।

उधरदेवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल किसान मोर्चा के जिला संयोजक देवेन्द्र मेर ने देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर को भालू के आतंक के बारे में अवगत कराया, हुकम सिंह कुंवर ने मुख्यमंत्री सहित वाइल्ड लाइफ व वन महकमे से उचित कदम उठाने की मांग की है, कुंवर के अनुसार भालू रात के समय आबादी में आकर अखरोट समेत कई फलों के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा रहे है जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, शासन ने इन जनपदों के डीएम को जारी किए बड़े निर्देश ।
Ad Ad Ad Ad
To Top